
झारखंड ।। लोकसभा चुनाव के लिये अधिक समय नही बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है इसी बीच भुवनेश्वर में हुये इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के दौरान युवाओ से जब राहुल गांधी के संबंध में पूछा गया। तो ऐसा जवाब मिला जिसे सुन सभी हैरानी में पड़ गयें।
दरअसल, इस बात में तो कोई 2 राय नही है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे नेताओं के साथ साथ आम जनता भी चुनाव के माहौल में रंगती जा रही है। आपको बता दें कि बीते गुरूवार को ओडिशा की राजधानी भुवेश्वर में इंडिया टुडे के माइंडरॉक्स प्रोग्राम में राज्य के युवाओं ने शिरकत की। यहां जब युवाओं से सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक अच्छे प्रधानमंत्री बनेंगे?
पढ़िए- सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, स्कूल से लेकर कॉलेज तक अब Free होगी लड़कियों की पढ़ाई, नहीं पड़ेगी फीस
इस सवाल पर युवाओं का जो जवाब आया सामने आया वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जब सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक अच्छे प्रधानमंत्री बनेंगे? तो उन्होंने इसका जवाब हां या नां में कहने को कहा, पर जैसे ही सवाल पूछा गया तो वहां पर मौजूद युवाओं ने जोर- जोर से NO-NO के नारे लगाए, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
An eye-opening moment revealing the people's disdain for Rahul Gandhi. When the young crowd is asked whether he would make a good Prime Minister, there is only mocking laughter all round. The people have made up their minds pic.twitter.com/9tGvAbhKli
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 10, 2019