संजू सैमसन, KL राहुल और ऋषभ पंत में कौन से विकेटकीपर हैं बेस्ट, सौरव गांगुली ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

img

इंडिय में जबसे धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास एलान किया है तबसे भारत में धोनी की जगह अगला प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा इस बात को लेकर चर्चा जारी है। हलांकि पहले टीम के मैनेजमेंट ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को पहली पसंद बताया था।

Pant saha

किंतु उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लोकेश राहुल को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। हलांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो रिषिभ अब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की टीम से बाहर हैं और उनकी जगह संजू सैमसन को वनडे और टी20 टीम में जगह दी गयी है।

जबकि टेस्ट क्रिकेट कि बात करें तो रेड बॉल के खेल में रिद्धिमान साहा ने अपनी जगह बनाकर रखी है। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ज़ब मौजूदा समय में भारत के बेस्ट विकेटकीपर के बारे में पूचा गया तो उन्होंने बेझिजक रिषभ पंत और रिद्धिमान साहा का नाम लिया। गांगुली ने पंत के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो ( रिषिभ ) और साहा इंडिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के 2020 सीजन में रिषभ पंत अपनी फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे थे। जिस दौरान उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। जो कि एक चिंता का विषय भी है। ऐसे में पंत की बलेबजी को लेकर गांगुली ने आगे कहा कि चिंता मत करें! उसका बैट स्विंग वापस आएगा। वह एक युवा खिलाड़ी है और हम सभी को उसका मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। उन्हें जबरदस्त प्रतिभा मिली है। रिषभ ठीक हो जाएगा।

Related News