img

कोविड-19 अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. विश्व में अभी भी कई स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इस बीच विशेषज्ञ अब एक और महामारी की आशंका जता रहे हैं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये महामारी कोरोना से 7 गुना ज्यादा भयावह हो सकती है और इस महामारी से कम से कम साढ़े चारे करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. WHO ने इस महामारी को डिजीज एक्स नाम दिया है।

WHO ने आशंका जताई है कि एक नई महामारी आ रही है और ये कोविड-19 से भी ज्यादा भयानक हो सकती है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अुसार, विशेषज्ञों ने डिजीज एक्स को लेकर वार्निंग दी है. साथ ही, कोरोना आपदा की शुरुआत मात्र है।

यूके की वैक्सीन टास्क फोर्स की प्रमुख केट बिंघम ने कहा, अगर ये रोग महामारी का रूप लेता है तो इससे कम से कम 50 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इतना ही नहीं, इस बीमारी से निपटना भी एक बड़ी चुनौती हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि क्योंकि ये बीमारी पक्षियों के लिए भी भयानक है।

--Advertisement--