नई दिल्ली॥ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में 20 भारतीय जवानों की शहादत के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं।
राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘ प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई। हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई।’
आपको बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इससे पूर्व, राहुल ने गत मंगलवार को शहीद सैनिकों की शहादत पर शोक जताया था।
पढि़ए-20 भारतीय जवान शहीद, लद्दाख मामले पर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक जारी
--Advertisement--