img

यूपी के मेरठ जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने क्राइम थ्रिलर फिल्मों की याद दिला दी है। बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में युवक की मौत पहले तो एक सामान्य सर्पदंश लग रही थी, मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी साजिश की परतें उधेड़ दीं। अब यह साफ हो गया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। इसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद शव के नीचे एक सांप रख दिया गया, ताकि ये 'सांप के काटने से मौत' लगे।

चारपाई पर शव, नीचे दबा था सांप

घटना दो दिन पुरानी है। यहां गांव निवासी अमित का शव घर में चारपाई पर मिला था। चौंकाने वाली बात ये थी कि शव के नीचे एक सांप दबा हुआ मिला। यह देखकर परिजन और ग्रामीण यही मान बैठे कि युवक की मौत सर्पदंश से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामला स्वाभाविक मौत के रूप में दर्ज कर लिया गया। मगर कहानी में मोड़ तब आया जब बुधवार की शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई।

सांप के कांटने से नहीं गला दबाकर की गई हत्या

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा था कि अमित की मौत दम घुटने  यानी गला दबाने से हुई है, न कि सर्पदंश से। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शरीर पर सांप के काटने के निशान जरूर मिले हैं, मगर वो मृत्यु के बाद के हैं। यानी किसी ने जानबूझकर शव को सांप से कटवाया ताकि झूठी कहानी गढ़ी जा सके। जैसे ही ये खुलासा हुआ, पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी।

अवैध संबंध में रोड़ा बना रहा था पति

तफ्तीश में सामने आया कि मृतक अमित की पत्नी रविता का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था और अमित को इसकी भनक लग चुकी थी। वह इसका विरोध कर रहा था। पुलिस के अनुसार, रविता और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

--Advertisement--