गरियाबंद जिले में एक बाप द्वारा अपने ही बेटे की हत्या के लिए बदमाशों को सुपारी दिए जाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने सुपारी देने वाले पिता और दो सुपारी लेने वाले गुंडों को अरेस्ट कर लिया है। गरियाबंद जिले के पिसवा थाना क्षेत्र के किरवई गांव में एक बाप ने अपने ही जवान बेटे की हत्या करने की साजिश रची थी।
बताया गया कि आरोपी पिता बेटे की दूसरी शादी होने से नाराज था, मगर उस पिता ने खुद चार शादियां की है। ज्ञात हो की किरवई निवासी लोकेश गायकवाड़ पर 8 सितंबर को जानलेवा हमला हुआ था। आरोपी ने पहले युवक की गाड़ी बुकिंग की फिर जमानी गांव के पास ले जाकर चलती गाड़ी में उसका चाकू से गला रेत दिया था। गनीमत रही की उसकी जान बच गई।
पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मास्टर माइंड समेत दो लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता कोमल गायकवाड़ की चार पत्नी है। चारों पत्नी एक साथ रहती है। राजा राय पीड़ित लोकेश गायकवाड़ ने छह महीना पहले दूसरी शादी की थी। उसने अपनी पत्नी की बड़ी बहन से शादी किया, जो पहले से ही शादीशुदा थी।
इसे लेकर लोकेश गायकवाड़ का सुसराल पक्ष से विवाद हो गया था। दूसरी शादी के दौरान उसे कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा भी था। हत्या की साजिश रचने वाले पिता कोमल गायकवाड़ को भी अरेस्ट किया गया है। साथ ही सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी और अंकित जैसवाल को भी पुलिस ने पकड़ रखा है। पिता ने अपने बेटे को मारने के लिए ₹3 लाख की सुपारी दी थी।
--Advertisement--