कोरोना को लेकर एक बार फिर देश और प्रदेशों की चिंता बढ़ने की आशंका है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते शनिवार को कोविड-19 के 1890 नए केस सामने आए, जो बीते 210 दिनों में सबसे ज्यादा संख्या है.
बीते सप्ताह की तुलना में देश में कोविड-19 के मामलों में 78 % का इजाफा हुआ है, जबकि मरने वालों की संख्या 19 से बढ़कर 29 हो गई है. शनिवार को सामने आए कोरोनावायरस के मामलों की संख्या देश में बीते वर्ष 22 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक थी, जब 1,988 नए केस सामने आए थे।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले सात दिनों (19-25 मार्च) में कोविड-19 के 8,781 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सात दिनों के 4,929 से 78 प्रतिशत अधिक है। यह बीते हफ्ते में देखी गई 85 प्रतिशत वृद्धि के बराबर है। देश में बीते छह हफ्ते से कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. देश में रोजाना मामले आठ दिनों में दोगुने हो रहे हैं। रोजाना केसों का सात-दिवसीय औसत शनिवार तक 1,254 तक पहुंच गया था, जो आठ दिन पहले (17 मार्च) 626 था।
इस बीच, निरंतर दूसरे हफ्ते महाराष्ट्र में बीते 7 दिनों में देश में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 19 से 25 मार्च के बीच कोरोना के 1,956 मामले सामने आए हैं। 12 मार्च से 19 मार्च के बीच 1,165 मामले सामने आए हैं। जो अब 68 % ज्यादा है। ज्यादातर प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात, हिमाचल और गोवा राज्य शामिल हैं।
--Advertisement--