
molestation of woman in gym: राजस्थान के ब्यावर शहर में एक जिम में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी जिम ट्रेनर जुबेर खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से शहर में आक्रोश फैल गया, और दोनों पक्षों के लोग सिटी थाने के बाहर आमने-सामने आ गए, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानें पूरा माजरा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को अजमेर रोड स्थित ‘जेड जिम’ में एक महिला एक्सरसाइज करने गई थी, जहां जिम संचालक जुबेर खान ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना के बाद महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन जिम पहुंचे और जुबेर खान से बात करने की कोशिश की, मगर बात बिगड़ गई।
थाने में बवाल पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
पीड़िता और उसके परिजन तुरंत सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। मगर थोड़ी देर में दूसरे पक्ष के लोग भी थाने के बाहर इकट्ठा हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। भीड़ बढ़ने लगी और दोनों पक्षों के बीच झड़प के आसार नजर आने लगे।
स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस उपाधीक्षक (DSP) राजेश कसाना मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। मगर जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया और थाने के बाहर से लोगों को हटाया।
पुलिस ने 8 मार्च सवेरे आरोपी को उसके घर आसुनगर से अरेस्ट कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।