img

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करवा चौथ (4 नवम्बर) के दिन गंगा नदी में डूबीं विवाहित महिला  बॉबी देवी के परिजनों से मिलने शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। अग्रवाल ने परिजनों का हालचाल जाना और सांत्वना दी। बॉबी शांति नगर की रहने वाली हैं।
Assembly Speaker Premchand Aggarwal

कोतवाल को निर्देश

पीड़ित परिवार और महिला के पति बिट्टू कुमार ने अग्रवाल से बॉबी को ढूंढने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कोतवाल को गंभीरता से सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए। बॉबी करवा चौथ के दिन गंगा में पूजा करने गई थीं। गंगा तट पर अचानक फिसल जाने से वह बह गई थीं।

प्रदीप पाल के घर भी पहुंचे

इसके अलावा अग्रवाल बनखंडी स्थित प्रदीप पाल के घर पहुंच कर भी शोक संवेदना प्रकट की ।  प्रदीप पाल का विगत दिनों रेलवे स्टेशन पर एक्सीडेंट हो गया था । हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

--Advertisement--