मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local) के महिला कोच में तीन महिलाओं की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। 31 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर रोड्स ऑफ मुंबई नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं 800 से ज्यादा बार इस पर री-ट्वीट किया गया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रियों से खचाखच भरी बोगी में तीन महिलाएं आपसी में लड़ती और एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की गुस्से में एक अधेड़ महिला को जोर से थप्पड़ जड़ देती है और उसे खींचकर मारने लगती है। इस बीच तीसरी महिला भी इस लड़ाई में शामिल हो जाती है और वह उस लड़की को पीटने लगती है। बोगी में सवार अन्य यात्री उनके बीच बचाव में आते हैं लेकिन कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। (Mumbai Local)
Spirit of Mumbai – Part 4pic.twitter.com/CoyXl8TrPq
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) October 16, 2022
वीडियो में एक महिला यात्री को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘अरे आंटी छोड़ो!’… लड़ाई के दौरान बोगी में सवार अन्य दूसरी महिलाएं अपनी सीट से खड़ी हो जाती हैं और अपना बचाव करने लगती हैं। वहीं, कुछ पैसेंजर इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाईल में कैद करने में जुट जाते हैं। हालांकि थोड़ी देर में मामला शांत होता नजर आता है। (Mumbai Local)
इस वीडियो को किसी ने ट्वीटर पर अपलोड कर दिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया- ‘सभ्य समाज में यह शोभा नहीं देता। वहीं कई लोगों ने इस पर रेलवे प्रशासन से इस पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है। (Mumbai Local)
Allen and Ambani: जल्द ही होगी एलन और अंबानी की टक्कर, इस क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं मस्क
--Advertisement--