डेस्क ।। वर्तमान समय में हर शख्स को बहुत ही भागदौड़ करनी पड़ती है, जिसकी वजह से थकान होना आम बात है। इसी बिज़ी लाइफ कभी एक बार समय निकाल कर हम पार्लर चले जाया करते हैं, जहाँ हमारी मसाज अच्छे से हो जाती है।
मसाज के कई पार्लर है दुनिया में जहाँ आप अपने शरीर को रिलैक्स कर सकती है। एक और मसाज पार्लर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहाँ मसाज तो होती है लेकिन हाथों से नहीं, किसी और चीज़ से।
पढ़िए- इन 3 देशों में खुलेआम होती है वेश्यावृत्ति, पुलिस भी करती है इस काम में सहयोग
दरअसल, अमेरिका में रहने वाली एक महिला डोरोथी स्टीन जो कि पूरी दुनिया में अपनी अनोखी मसाज के लिए जानी जाती है। यहाँ आने के लिए Appointment लेनी पड़ती है, जो कि महीनो पहले से करना होती है। आपको बता दे ये महिला मसाज अपने हाथो से नहीं बल्कि अपने दांतों से देती है।
आपको बता दें कि डोरोथी जो कि 48 वर्ष की है, ये पीठ की थेरेपी के साथ फ्रंट थेरेपी भी देती हैं। अगर अपको भी इनसे मसाज करानी है तो आपको लगभग 10000 रूपए जेब में रखने होंगे। अपनी इसी थेरेपी के लिए आज ये बहुत मशहूर है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--