Lord Jagannath की अद्भुत रथयात्रा एवं महाप्रसाद

img

भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथयात्रा अद्भुत उत्सव है। इस रथयात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम, उसके पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा एवं सुदर्शन चक्र और अन्त में गरुण ध्वज या नन्दीघोष नाम के रथ पर श्री जगन्नाथ जी सबसे पीछे चलते हैं। तालध्वज रथ 65 फीट लंबा, 65 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊँचा होता है। इसमें 07 फीट व्यास के 17 पहिये लगे हैं। रथयात्रा का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है।

Lord Jagannath

बलभद्र जी का रथ तालध्वज और सुभद्रा जी का रथ को देवलन जगन्नाथ जी (Lord Jagannath) के रथ से कुछ छोटे हैं। सन्ध्या तक ये तीनों ही रथ मन्दिर में जा पहुंचते हैं। अगले दिन भगवान रथ से उतर कर मन्दिर में प्रवेश करते हैं और सात दिन वहीं रहते हैं। गुंडीचा मन्दिर में इन नौ दिनों में श्री जगन्नाथ जी के दर्शन को आड़प-दर्शन कहा जाता है। इस दौरान पुरी में विश्व से लाखों भक्त रथयात्रा के दर्शन हेतु पहुंचते हैं। रथयात्रा का दृश्य बड़ा ही रोचक एवं रमणीय होता है।

रथयात्रा संपन्न होने पर श्री जगन्नाथ जी के प्रसाद का वितरण होता है। श्री जगन्नाथ जी (Lord Jagannath) के प्रसाद को महाप्रसाद कहा जाता है। शेष अन्य तीर्थों के प्रसाद को सामान्यतः प्रसाद ही कहा जाता है। श्री जगन्नाथ जी के प्रसाद को महाप्रसाद का स्वरूप महाप्रभु बल्लभाचार्य जी के द्वारा मिला। इसके पीछे भी एक रोचक कथा है।

कथा के अनुसार एक बार महाप्रभु बल्लभाचार्य की निष्ठा की परीक्षा लेने के लिए उनके एकादशी व्रत के दिन पुरी पहुँचने पर मन्दिर में ही किसी ने उन्हें प्रसाद दे दिया। महाप्रभु बल्लभाचार्य ने प्रसाद हाथ में लेकर एक दिन और रात स्तवन करते रहे और अगले दिन द्वादशी को स्तवन संपन्न होने पर ही उस प्रसाद को श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। उसी दिन से उस प्रसाद को महाप्रसाद का गौरव प्राप्त हुआ। महाप्रसाद में नारियल, लाई, गजामूंग और मालपुआ का भोग विशेष रूप से भक्तों को प्रदान किया जाता है। (Lord Jagannath)

 

Lord Jagannath Rath Yatra 2021 पर महामारी का ग्रहण
Related News