कम्युनिस्ट शब्द हटाने के लिए विश्व हिन्दू सेना ने लगाया विवादित पोस्टर!

img

उत्तर प्रदेश॥ विश्व हिन्दू सेना ने एक बार फिर शहर में एक विवादास्पद पोस्टर गोदौलिया क्षेत्र में चस्पा किया है। कुछ पोस्टर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर भी चिपकाया गया है। गुरूवार को सेना का पोस्टर सोशल मीडिया में चर्चा में बना रहा। पोस्टर सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की ओर से लगाया गया है।

World Hindu Army

पोस्टर में लिखा गया है सभी कम्युनिस्टों से अपील है कि वह अपने घर व कार्यालय के दरवाजे से कम्युनिस्ट शब्द तत्काल हटा दें। इस शब्द से चीन और माओं की बू आती है। ऐसे लोग राष्ट्रहित में अपनी पार्टी बदल लें और बोर्ड हटा लें। पत्रकारों से बातचीत में अरूण पाठक ने कहा कि आज देश में जो हालात है। सीमा पर चीन लगातार विवाद के साथ देश के साथ षडयंत्र कर रहा है।

पढि़ए-राहुल गाँधी पर शिकंजा: चीन से 2008 में हुए समझौते की NIA से जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

ऐसे में अमर शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर सपूतों के मानने वाले इस अपील को समझें। पोस्टर के जरिये जो वामपंथी विचारधारा या देश हित से सरोकार नहीं रखते उन्हें भी चेतावनी है। कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से अनुरोध है कि इस पार्टी को छोड़ दे। इस शब्द से ही भारतीय लोगों में नाराजगी है।

Related News