डेस्क।। दो साल की अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर विवाद के चलते इंस्टाग्राम ने साइट से फोटो को हटा दिया है। जिसको लेकर एक महिला ने नाराजगी जाहिर की है। जॉर्डन ली नाम की इस महिला ने अपनी दो साल की बेटी विंटर की बीच पर मस्ती की एक फोटो इस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। लेकिन इंस्टाग्राम ने इसे सिर्फ इसलिये हटा दिया, क्योंकि कुछ लोगों ने उसकी दो साल की बेटी की स्किन को लेकर शिकायत कर दी थी।
www.upkiran.org
जॉर्डन ली ने जब अपनी बेटी की फोटो साइट पर पोस्ट की तो उस पर नेगेटिव कमेंट्स आना शुरू हो गये। एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि ये देखना बहुत ही घिनौना है। तुम्हारी बेटी की ‘स्किन’ बहुत काली है। क्या तुम्हें सन्सक्रीम के बारे में नहीं पता।उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वाले कुछ लोगों ने तो मुझे इस बात तक के लिये आगाह किया कि क्या तुम सन्सक्रीम तब लगाना शुरू करोगी, जब तुम्हारी बेटी 4 साल में 40 की हो जायेगी।
पीएम मोदी को सेनेटरी नैपकिन भेजेंगी ये छात्राएं, जानिए क्या है वजह
जब कई लोगों ने इस फोटो को लेकर रिपोर्ट की तो इंस्टाग्राम ने उसकी बेटी के सभी फोटो अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिये। इसके बाद जॉर्डन ली ने एक फोटो पोस्ट करने के बारे में सोचा और ये बताने की कोशिश की उन्हें ये स्किन अपनी माँ से एबोरजीनी हेरिटेज के रूप में मिली है, इसलिएये स्किन नेचुरली डार्क और टैन है।
2019 का चुनाव जीतने के लिए BJP करेगी ये काम, सभी लोग हैं हैरान
इस पर सन्सक्रीन और जिंक लगाने का कोई फायदा नहीं होगा। ली ने ट्रोल करने वालों को आगाह भी किया कि मैं असल फीलिंग और इमोशन के साथ एक रियल पर्सन हूँ। मैं कोई रोबोट नहीं हूं, जो ये सब सह ले। नाराज ली ने साइट से फोटो हटाने को लेकर इंस्टाग्राम से जवाब मांगा है कि आखिर उनकी बेटी की फोटोज उनके पेज से क्यों हटायी गयी।
मोदी सरकार नें 100 फीसदी FDI को दी मंजूरी, कांग्रेस सरकार में किया था विरोध
हालांकि, इस पर इंस्टाग्राम की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ली इसके बाद भी नहीं मानीं। उन्होंने फिर हालात बयां करते हुये अपना और अपनी बेटी विंटर की फोटो पोस्ट किया। पर जब सुबह उठकर देखा तो उनकी फोटो हटा दी गई थी क्योंकि कुछ लोगों ने इसकी भी रिपोर्ट कर दी थी।
इसके बाद ली ने लिखा कि मेरी बेटी की ‘स्किन’ खूबसूरत है। मैं उसको सुरक्षित रखने की और बेस्ट माँ बनने की पूरी कोशिश कर रही हूँ। जिन्हें मेरी पोस्ट और स्किन कलर पसंद न हो तो वो प्लीज मुझे अनफॉलो कर दें।
--Advertisement--