img

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत गांव लेंड्रा के जंगल में आज हुई मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं। झड़प में शामिल संयुक्त बल के जवानों ने मुठभेड़ में ज्यादा तादाद में नक्सलियों के जख्मी होने का भी दावा किया है। नक्सलियों की लाश के साथ इंसास, एलएमजी, एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संघर्ष में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

पुलिस से मिली खबर के मतुाबिक, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी और आज सवेरे सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान के दौरान कोरचोली-लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे। इसी दौरान गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए।

संघर्ष खत्म होने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान नौ नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इंसास, एलएमजी, एके 47 जैसे ऑटोमेटिक हथियार एवं भारी संख्या में गोला बारूद समेत नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है। मारे गये नक्सलियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।