Xiaomi ने बाजार में उतारे दो नए स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

img

Xiaomi ने एक बार फिर से दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिए हैं. जिसके बाद कई और स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में ही लॉन्च किया गया है. Mi 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 10 बेस्ड Xiaomi के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.

आपको बता दें कि Xiaomi Mi 10 को तीन वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी है. जबकि Mi 10 के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज है. वहीं Mi 10 Pro इस सीरीज का प्रीमियम वर्जन है.

Mi 10 Pro के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है, जबकि टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB की मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है. कंपनी ने कहा है कि इसका टच सैंपलिंग 180Hz का है. Mi 10 में Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 865 दिया गया है.

बता दें कि इस स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ये फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. वहीं Xiaomi Mi 10 में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का है और दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं.

Mi 10 Pro में 6.67 इंच की 90 Hz रिफ्रेश वाली AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ भी 180Hz का टच रिफ्रेश रेट है. ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है और इसमें भी Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 10 Pro में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है और चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

यह भी पढ़ें – कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा

स स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है जिसे आप Qi एनेबल्ड वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं.

कीमत

Xiaomi Mi 10 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 है, जबकि इसका टॉप मॉडल CNY 4,699 का है.

Xiaomi Mi 10 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 है, जबकि इसका टॉप मॉडल CNY 5,999 में मिलेगा.

भारत में ये दोनों स्मार्टफोन्स कब लॉन्च होंगे फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

दिल्ली में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी को मिला सबसे बड़ा तोहफा, केवल 3 दिन में मिली अब तक की सबसे बड़ी खुशी

Related News