UP- CAA को लेकर विरोध में उपद्रवियों द्वारा राज्य संपत्ति के नुकसान की भरपाई को लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मचा हड़कंप!

img

लखनऊ॥ नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में राजधानी लखनऊ में उपद्रवियों का प्रदर्शन निरंतर जारी है। बीते गुरुवार को NRC और नागरिकता संशोधन एक्ट के विरूद्ध प्रदर्शन ने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया था।

राजधानी लखनऊ में परिवर्तन चौक पर भारी संख्या में लोगों ने नारेबाजी करने के साथ-साथ पथराव भी किया था। हालांकि, पुलिस निरंतर उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी हुई थी। इस हिंसक प्रदर्शन में सरकारी चीजों का बहुत हानि हुई है। उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन से लेकर ओवी तक फूंक दी है।

जिसके बाद अब प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए उपद्रवियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। डालीगंज में एक उपद्रवी को एक सप्ताह के भीतर 1 लाख 72 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा कराने के निर्देश दिए गये हैं, वहीं उपद्रवी के कपड़े की दुकान पर तहसीलदार ने ताला भी लगा दिया है। ऐसे में यदि उपद्रवी पैसा जमा नहीं जमा कर पाता तो उसके दुकान की नीलामी भी कर दी जाएगी।

पढ़िए-नागरिकता कानून का प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों के विरोध में आए ये मौलाना, मोदी सरकार के लिए कही ये बात

फोटो- फाइल

Related News