img

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों की मातृभाषा में डॉक्टरी की पढ़ाई कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में फिलहाल सरकार की तरफ से हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराई जा रही है।

बता दें कि बिहार में भी हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने तीन लोगों की टीम बनाई है। ये दल मध्य प्रदेश के भोपाल जाएगा और बिहार में भी हिंदी में एमबीबीएस कोर्स तैयार करने पर विभाग को रिपोर्ट देगा।

दल को आदेश दिया गया है कि बिहार में हिंदी में मेडिकल कोर्स कैसे तैयार किया जाए, इसका पूरा प्रारूप तैयार किया जाए। कोर्स की रूपरेखा क्या होगी। इसे कैसे लागू किया जाएगा। टीम भोपाल में दो दिनों तक ये सब समझेगी। साथ ही लोकसभा इलेक्शन से पहले रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इलेक्शन का रिजल्ॉ आने के बाद विभाग इस दिशा में तेजी से कार्रवाई करेगा।
 

--Advertisement--