img

www.upkiran.org

लखनऊ।। भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विरोधी पार्टियां समाजवादी पार्टी पर सबसे बड़ा आरोप परिवारवाद का लगाती आयी हैं।लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान ने इस मुद्दे पर विरोध कर रहे सभी राजनीतिक पार्टियों को सकते में ला दिया है।

पढ़ें-VIDEO : सपा सम्मेलन में अखिलेश यादव ने दिया ये बयान, कहा BJP की सरकार…

परिवारवाद के मूदे पर हमेशा बैकफुट पर रहने वाली सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विपक्षियों को जोरदार झटका देते हुए एलान किया है कि अब उनकी पत्नी और कन्नौज से वर्तमान सांसद डिम्पल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि उनपर परिवारवाद का आरोप लगा है तो अब उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी। आपको बता दें कि डिम्पल यादव अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज लोकसभा-सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुईं थीं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रायपुर के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। यहाँ पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी पर परिवारवाद के लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए ये ऐलान कर दिया कि अब उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पढ़ें-एक बार फिर मुलायम सिंह यादव के घर के सामने हुआ भाजपाई गड्ढा, मचा हड़कंप 

पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी दोस्ती अब भी है और राहुल से कहीं भी और किसी तरह से उनके सम्बन्ध खराब नहीं हुए हैं। अखिलेश यादव ने वार्ता के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज DIGITAL INDIA की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ, लेकिन नरेंद्र मोदी जी तो केवल बात ही कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें नहीं लगता कि वो रायपुर में कभी मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे, क्योंकि उनका फोकस सबसे ज्यादा गुजरात पर रहता है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री-जी के योगी-जी आज यूपी में किस तरह का और कैसा विकास कर रहे हैं ये सब हाल के दिनों में यूपी में हुई घटनाओं से पता चल रहा है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/9154

 

--Advertisement--