www.upkiran.org
वाराणसी।। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास स्वाभिमान तथा संगठन के विस्तार के लिए वाराणसी जनपद के उप नगर मुग़लसराय एवं राम नगर क्षेत्र की आज दिन में अलग-अलग बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संगठन के उद्देश्य और कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विश्वकर्मा पूजा पर्व को उत्साह पूर्वक धूमधाम के साथ मनाने के लिए कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई जिसके तहत विगत दिनों संगठन द्वारा चलाए गए आंदोलन में सतत सहयोगी रहे सहभागियों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया इस हेतु 10 सितंबर को गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो विश्वकर्मा स्वाभिमान सम्मान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा समाज के विकास एवं अन्याय के खिलाफ सामूहिक एवं संगठित शक्ति की आवश्यकता है बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में समाज पर हो रहे जुल्म एवं अन्याय की घटनाओं पर गहरी चिंता तथा आक्रोश व्यक्त किया गया इससे निपटने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया मुगलसराय क्षेत्र की बैठक काली महाल स्थित नंदन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीकांत विश्वकर्मा एवं संचालन मृत्युंजय विश्वकर्मा ने की l
रामनगर क्षेत्र की बैठक नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा के निवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन वाराणसी जनपद के अध्यक्ष बचाऊ लाल विश्वकर्मा ने किया बैठक में उपस्थित लोगों में विश्वकर्मा समाज के प्रमुख रूप से रमेश, भैरव ,संतोष ,नीरज ,अमित , रोशन, चौधरी विश्वकर्मा महेंद्र ,कृष्ण बिहारी, गोविंद , मोहित ,बीरबल , सोनू लाल , गणेश , श्याम लाल विश्वकर्मा और बालकृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l
फोटोः फाइल
--Advertisement--