img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली/लखनऊ ।। आजकल ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है जब कोई ढोंगी बाबा का खुलासा न हो रहा हो। इसी कड़ी में एक तथाकथित पीर बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भूत या जिन्न उतारने की आड़ में एक लड़की से अश्लीलता की हदें करती दिखाई गयी। बलात्कारी राम रहीम जेल जाने के बाद आम ढोंगी और पाखंडी बाबाओं को लेकर काफी अलर्ट हो गयी। है इसलिए अब रोज-रोज किसी न किसी ढोंगी के खिलाफ कोई न खुलासा हो रहा है।अब सवाल ये उठता है कि यह आपत्तिजनक क्रिया क्या दंडनीय अपराध नहीं है? देखें वीडियो-

फोटोः फाइल

इसे भी पड़ें

http://upkiran.org/7913

http://upkiran.org/7867