img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। Uttar Pradesh में जातीय हिंसा थम नहीं रही हैं। यूपी के बुलंदशहर से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक गर्भवती दलित महिला की कचरे का डब्बा खराब करने के आरोप पिटाई की गई, जिस वजह से महिला की मौत हो गयी।

पढ़िए- खेत में बांधकर बहन के सामने किशोरी से किया गैंगरेप

Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 Ocotber को रोहित और उसकी माता अंजू ने 34 साल की सुमित्रा की कथित तौर पर डंडे से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से 21 October को दलित महिला की मृत्यू हो गई।

पढ़िए- पार्क में पकड़े गए रँगे हाथ तो लड़की बोली…

मामला बुलंदशहर के खेतलपुर भसोली गांव का है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सुमित्रा देवी के पेट में काफी गंभीर चोटें लगी थीं। जिस समय सुमित्रा देवी पर हिसां हो रही थी उस समय उसकी 9 साल की बेटी वहां मौजूद थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

पढ़िए- IAS अफसर ने सोशल-मीडिया पर डाली अश्लील फोटो, मच गया हड़कंप

पति दिलीप कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ने कचरे के डिब्बे को गलती छू लिया था। फिर आरोपी रोहित और उसकी मां अंजू ने मेरी पत्नी को डंडो से पीट डाला और कचरे के डब्बे को खराब करने का आरोप लगाया।

पढ़िए- PM मोदी और CM योगी के फ्लॉप रोड-शो के बाद BJP का गुजरात में खरीद-फरोख्त चालू, पाटीदार नेता ने किया खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी प्रवीण ने इस घटना में बताया है कि IPC की सभी संबंधित धाराएं
लगाकर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। Postmortem रिपोर्ट के मुताबिक सुमित्रा देवी की मौत सिर में अंदरूनी चोट लगने से हुई थी।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/10670

पढ़िए- अब भ्रष्ट MP-MLA और अफसरों के नाम छापने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा

 

--Advertisement--