इन पौधों को घर में लगाने से अच्छी रहती है सेहत

img

दिनबदिन बढ़ते हुए प्रदुषण से बचाव के लिए लोग घरों में एयर-प्यूरीफायर पर लाखों खर्च करते है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ पौधे ऐसे होता है जिनको घर में लगाने से यह एयर-प्यूरीफायर का कार्य करते है इन पौधों के रखरखाव में कोई ज्यादा कठिनाई भी नहीं होती है  इनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता रहता है

Image result for इन पौधों को घर में लगाने से अच्छी रहती है सेहत

ऐसी मान्यता है कि घर के आसपास हरियाली होने से मन प्रसन्न रहता है  आदमी का सेहत भी अच्छा रहता है पुराणी कथाओं के अनुसार घर के बाहर पेड़ों को लगाने को बोला जाता है साथ ही पेड़ लगाने से सूर्य की रोशनी भी पर्याप्त मात्रा में घर पर पड़ती है  घर का वास्तु भी अच्छा रहता है एक अध्ययन में यह पाया गया है कि कुछ पौधो को घर में लगाने से यह हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों को सोख लेते हैं  वायु को शुद्ध करते है

अपने शोध में वैज्ञानिकों ने 12 पौधों को खोज निकाला है, जिनमें इस प्रकार के गुण पाए गए हैं इन पौधों में एलोवेरा,इंग्लिश-आइवी, फिलोडेनड्रोन, स्नेक प्लांट, पीस लिली, रबर प्लांट, एरिका पाम, लघु सेंसेवेरिया, बारवटन-डेजी (जरबेरा डेजी), बोस्टोन-फरन, गुलदाउदी और वीपिंग फिग आदि होते हैं

Related News