विचारों में भेदभाव के कारण इस तरह ख़त्म हो जाती पार्टनर्स की लव लाइफ

img

माना जाता है कि विवाह के बाद ज़िंदगियाँ पूरी तरह बदल जाती है हालातों के साथ ढलते हुए परिस्थितियों का सामना करना हरेक पार्टनर का परम कर्तव्य होना चाहिए लेकिन क्या हो जब पार्टनर्स की एक-दूसरे से बने ही ना विवाह के बाद अक्सर देखा जाता है कि हालातों से लड़ते-लड़ते पार्टनर्स आपस में लड़ने लग जाते हैं

Image result for विचारों में भेदभाव के कारण इस तरह ख़त्म हो जाती पार्टनर्स की लव लाइफ

शादी के बाद कई जोड़ों का ताल-मेल अच्छा से नहीं बैठ पाता, इसीलिए उनके बीच तरह-तरह की समस्याएं आती हैं समय के अभाव के कारण पार्टनर्स के विचारों के बीच भेदभाव देखने को मिलते हैं पति के द्वारा पर्याप्त समय ना मिलने के कारण पत्नियों का ध्यान भटकने लगता है ऐसे समय में वह ऐसे आदमी की तलाश करती हैं, जिसके साथ वह टाइम स्पेंड कर सकें  अपने सीक्रेट्स शेयर कर सकें

सोच में परिवर्तन आने के कारण पत्नियां दूसरे पुरुषों की तरफ आकर्षित होने लगती हैं देखा गया है कि हर महिला चाहती है कि उसे उसके पति के द्वारा बराबर महत्वता  प्यार मिले लेकिन जब पत्नियों को यह सब पतियों से नहीं मिल पाता, तब वह ऐसे पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट होती हैं जो उन्हें यह सब दे अपनी इन आदतों के कारण कई शादी-शुदा जोड़े अपने पार्टनर्स को खो देते हैं

Related News