पत्नी को धोखा दे रहे 25 NRI पतियों पर गाज गिरी, सरकार ने उठाया ये कदम

img

New Delhi. पत्नी से मारपीट, झूठ बोलकर विवाह करने, अदालती आदेश की अवहेलना जैसे मामलों में सरकार ने पिछले दो माह में 25 एनआरआई पतियों के पासपोर्ट रद्द किए हैं। इनमें से आठ मामलों में महिला व बाल विकास मंत्रालय की सिफारिश पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया।

NRI पतियों

महिला व बाल विकास मंत्रालय में सचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा, पुख्ता शिकायतों के आधार पर एनआरआई पतियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, पहले अधिकांश शिकायतें पंजाब से आती थी लेकिन अब हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत देशभर से शिकायतें मिल रही हैं। अधिकांश शिकायतें भारत में रह रही महिलाओं ने की हैं। सचिव ने कहा, जो एनआरआई पति विदेश में हैं उनके प्रर्त्यपण की कोशिश होगी।

सख्ती

– महिला व बाल विकास मंत्रालय ने कार्रवाई की सिफारिश की थी

– हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी सहित देशभर से शिकायतें मिल रही हैं

Related News