डेस्क ।। सबसे सस्ते 4G Smart Phone में जियो का फीचर फोन शामिल है जिसकी कीमत 1500 रुपए है। लेकिन अगर Smart Phone की बात करें जिसमें हम व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर जैसे एप्लीकेशन भी चला सकते है। आइए जानते हैं इन Smart Phone के बारे में जो बहुत ही कम कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं।
Micromax Bharat 1 Smart Phone की कीमत 2,470 रूपए है। और यह Smart Phone स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के साथ में आता है। जो एक ड्यूल कोर प्रोसेसर है इस Smart Phone में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही Micromax Bharat 1 Smart Phone में 6.1 सेंटीमीटर स्क्रीन भी मिलती है यह Smart Phone आप भारतीय बाजार और E-commerce site अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
पढ़िए- Smart Phone को करना है Computer से तेज, तो तुरंत डिलीट करें ये फोल्डर
यह Smart Phone भारतीय बाजार में ₹1499 में उपलब्ध कराया जा रहा है और इस Smart Phone की कीमत के साथ-साथ इस Smart Phone में दमदार स्पेसिफिकेशन भी मिलता है। यह Smart Phone 4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है।
इसे Smart Phone में स्नैपड्रैगन एससी 98321 प्रोसेसर मिलता है। और साथ ही इस Smart Phone में 512 एमबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस Smart Phone में हमें 480*800 पिक्सेल रिजोल्यूशन देखने को मिलता है।
फोटो-फाइल
--Advertisement--