www.upkiran.org
नई दिल्ली /गुडगाँव।। रयान इंटरनेशनल स्कूल में निर्ममतापूर्वक 7 साल के बच्चे प्रद्दुम्न की गला काट कर हत्या कर दी गयी थी आज उस मासूम का अपनी मां को लिखा एक पत्र सामने आया है जो उसने तब लिखी थी जब उसे ठीक से लिखना भी नहीं आता था।
प्रद्दुम्न की इस चिट्ठी में उसकी मासूमियत और अपनी माँ के लिए उसका प्यार साफ-साफ नजर आ रहा है। इस चिट्ठी में प्रद्दुम्न ने लिखा है कि , “आज मैं अपनी मां के बारे में बोलूंगा। मां तुम कितना काम करती हो। जब तुम्हारा काम खत्म हो जाता है तो तुम ट्यूशन के लिए परेशान हो जाती हो। जब तुम मुझे डांटती हो तो ऐसा लगता है कि मुझे प्यार कर रही हो। ”
पढ़िए प्रद्दुम्न की ये चिट्ठी –

फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/8396
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)