BJP को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने सैकड़ों समर्थकों समेत थामा अखिलेश का दामन

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने का दौर जारी है। इसी कड़ी भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए कई नेताओं ने रविवार को सपा का दामन थाम लिया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की उपस्थिति में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सैकड़ों वकील हृदय लाल मौर्य की अगुवाई में BJP छोड़कर सपा में शामिल हुए।

पढ़िए- प्रधानमंत्री मोदी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को पलीता लगाने में जुटा सीएम योगी का ये करीबी IAS ऑफिसर

इसके अतिरिक्त ललितपुर के पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा के नेतृत्व में सर्वश्री जगदीश कुशवाहा (पूर्व जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज) सहित झांसी और ललितपुर के सैकड़ों लोगों ने BJP छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। जौनपुर जनपद के प्रमोद कुमार मौर्य अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP छोड़कर सपा के सदस्य बने।

इस मौके पर सर्वश्री नागेन्द्र सिंह पटेल सांसद, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, आर.पी. निरंजन, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, सदस्य विधानपरिषद अरविन्द कुमार सिंह, शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मानसिंह, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर और पूर्व चेयरमैन रमेश खटिक उपस्थित रहे।

फोटो- फाइल

Related News