यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.
नई दिल्ली ।। उत्तराखंड में अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की फीस बढ़ाने के फैसले के विरोध में लामबंद हो गए हैं। आपको बता दें कि देहरादून के पटेलनगर स्थित श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज द्वारा फ़ीस बढ़ोतरी के खिलाफ मेडिकल के छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

गौरतलब यह है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को फीस तय करने की छूट दे दी गई है। ऐसे में अभिभावकों से लूट-खसोट का धंधा शुरू हो गया है। देहरादून में SGRR कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतहाशा फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे 2 दिन पूर्व भी बेरोजगार संघ के बैनर पर प्रदेश के हजारों युवाओं ने प्रदर्शन किया था।
पढ़िए- अयोध्या में मस्जिद बनने पर वेदांती ने दी चेतावनी, सभी धर्मगुरु भड़के
पढ़िए- योगी के इस मंत्री ने कहा, ‘सरकार बीमार है, उसे AIIMS दिल्ली के लिए रेफर किया जाना जरूरी’
आपको यह भी बता दें कि पहले मेडिकल कोर्स की फीस 7 से 8 लाख रुपए सालाना थी। अब इसको बढ़ाकर 19 से 24 लाख रुपए तक कर दिया गया है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार के युवा परेशान हैं और उनका डॉक्टर बनने का सपना टूट गया है।
पढ़िए- बुरे दिन: अब इस भाजपा सांसद ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मचा हड़कंप
तो वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर सरकार प्राइवेट कॉलेजों को फीस बढ़ाने की छूट दे सकती है, तो आमदनी भी सरकार को बढ़ानी चाहिए।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)