हवा में रडार से अचानक गायब हुआ विमान, सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत

img

उत्तराखंड ।। अमेरिका के लास वेगस से मैक्सिको जाते वक्त अचानक रडार से गायब हुए प्राइवट प्लेन का मलबा मिल गया है। एक अफसर ने बताया कि प्लेन में कुल 14 लोग सवार थे और सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।

खबर के अनुसार, प्लेन ने लास वेगस से उत्तरी मैक्सिकन सिटी मॉन्टेरी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद ही उसका एयर ट्रैफिक से संपर्क टूट गया। अचानक प्लेन के रडार से गायब होने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। राज्य के एक अफसर ने बताया कि प्राइवेट प्लेन को आखिरी बार मैक्सिको में नजर आया था।

पढ़िए-तबाही की कगार पर अफ्रीका और अमेरिका, ये चीज़ तबाह कर सकती है कई शहर या पूरा महाद्वीप!

मोनक्लोवा इंटरनेशनल एयर पोर्ट के प्रमुख मिगुएल विलारियल ने कहा कि सोमवार को राहत बचाव कार्य के दैरान अधिकारियों ने उड़ान के दौरान मलबे को देखा जो लापता प्लेन से मेल खाता था। फिलहाल मलबे वाली जगह पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि प्राइवेट प्लेन में 11 यात्री और 3 चालक दल के सदस्य सवार थे। अफसरों का कहना है कि प्लेन में सवार सभी यात्री लास वेगस से बॉक्सिंग मैच देखकर वापस लैट रहे थे। वहीं मैक्सिकन मीडिया में प्लेन के मलबे की तस्वीरें भी नजर आई है, जिसमे प्लेन का पंख जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News