पाक पीएम इमरान के बयान पर बोले अफरीदी, कही ये बड़ी बात

img

उत्तराखंड ।। पुलवामा अटैक को लेकर हिंदुस्तान और पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति है। पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि हिंदुस्तान इस मामले में बिना किसी सबूत के पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया है।

अफरीदी ने पुलवामा हमले को देकर अपने मुल्‍क के पीएम इमरान खान के बयान का भी समर्थन किया है। पुलवामा हमले को लेकरएक पाकिस्‍तानी पत्रकार ने शाहिद अफरीदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘हिंदुस्तान बिना कोई सबूत के सीधे-सीधे पाकिस्‍तान पर आरोप लगा रहा है।

पढ़िए- पाकिस्तानी आर्मी पर बड़ा हमला, मौत के घाट उतार दिए गए इतने जवान

पीएम इमरान खान ने इस मामले को लेकर सकारात्‍मक अंदाज में सीधे सीधे राय रखी है। उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्‍तान केवल हिंदुस्तान ही नहीं, अफगानिस्‍तान, ईरान और चीन से भी अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है।’

आपको बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की है। एक कार में भारी मात्रा में विस्‍फोटक भरकर उसे जवानों को लेकर जा रही बस से टकराकर पुलवामा अटैक को अंजाम दिया गया था।

फोटो- फाइल

Related News