अमृतसर रेल हादसे के 15 दिन बाद रेलवे ने लिए ये बड़ा फैसला, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

img

पंजाब ।। 19 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया था। देश के लगभग हर राज्य में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। लोग अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ रावण दहन देखने के लिए पहुंच रहे थे। वहीँ इस दिन पंजाब के अमृतसर में एक ऐसा हादसा हुए जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

दरअसल, इस दिन रेल की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन का कार्यक्रम देख रहे लोगों को एक ट्रेन ने कुचल दिया। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कुछ लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन के कार्यक्रम की वीडियो बना रहे थे।

पढ़िए- PM मोदी की इज्जत का सवाल बना अमेरिका का ये फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया यह बड़ा एलान

पंजाब के अमृतसर में हुए इस हादसे को अब समय हो गया है। आपको भी याद होगा कि इस रेल हादसे की जांच करने से रेलवे ने साफ़ मना कर दिया था, लेकिन अब रेलवे विभाग इस हादसे की जाँच करने के लिए राजी हो गया है। बता दें कि अब चीफ कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी लखनऊ इस हादसे की जांच करेगा। इस हादसे में कई लोगों की जाने गयी थी और बहुत से लोग इस हादसे के शिकार हुए थे।

बता दें कि पंजाब हादसे में मारे गए लोगों को लेकर अब मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच के लिए SIT भी गठित कर दी गयी है। वहीँ इस घटना के पीछे के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए रेलवे मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूछताछ करेंगें।

रेलवे के अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अमृतसर के सांसद गुरमीत सिंह औजला ने 23 अक्टूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर इस हादसे की जांच करने को कहा था जिसके बाद फ़ौरन जांच के आदेश दिए गए हैं। आगे रेलवे अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने गुरमीत सिंह औजला की मांग और अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही जांच के आदेश दिए हैं।

फोटो- फाइल

Related News