नमाज के बाद सिर से रुमाल नहीं हटाया, तो शख्स को मिली ये सजा

img

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र के पुणे में एक साफ्टवेयर” इंजिनियर ने कपनी पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया, जिसके चलते उससे इस्तीफा तक ले लिया गया। आपको बता दें कि एक शख्स ने
नमाज के बाद सिर से रूमाल नहीं हटाया तो नौकरी से निकाला।

दरअसल, पीड़ित युवक का नाम अमन’ खान (37) है । वह कनाडा की एक मल्टीनैशनल कंपनी एक्सफो के मगरपट्टा स्थित ऑफिस में पिछले तीन साल से काम कर रहे थे।

पढ़िए- महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक देश है भारत, शोध में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

अमन ने जब अपने सीनियर मैनेजर के खिलाफ मुद्दे को उजागर किया तो कंपनी ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने के बदाय 12 जून को उन्हें ऑफिस से टर्मिनेट कर दिया। उसके बाद अमन ने श्रम
विभाग के डिप्टी कमिश्नर के साथ मिलकर कंपनी के खिलाफ धार्मिक एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पढ़िए- मुस्लिम युवक ने रोजा तोड़कर हिंदू बच्चे की ऐसे बचाई जान, दी इंसानियत की मिसाल

अमन ने कहा कि मैंने इस चर्चा में अरुचि दिखाई लेकिन उन्होंने लगातार धार्मिक मुद्दे पर बोलना जारी रखा और मेरे पहनावे और धार्मिक रीति-रिवाज पर टिप्पणी करने लगे। अपने सीनियर मैनेजर
की बातों से आहत होकर अमन कंपनी के एचआर के पास शिकायत लेकर गए लेकिन उन्हें वहां से भी मदद नहीं मिली। बदले में एक्सफो का पूरा पुणे मैनेजमेंट ही मुद्दे में शामिल हो गया।

फोटोः प्रतीकात्मक

Related News