इलाहाबाद।। केंद्र की भाजपा सरकार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़तीं ही जा रही हैं। पहले चार दलित सांसदों ने मोदी सरकार की दलित उत्पीड़न और एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला वहीँ अब एक और सांसद ने बीजेपी सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उनके समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
www.upkiran.org
गौरतलब है कि वो पहले समाजवादी पार्टी में सांसद रह चुके श्यामाचरण गुप्ता मुलायम सिंह यादव के करीबियों में माने जाते रहे हैं। हालाँकि श्यामाचरण गुप्ता बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं। ऐसे में उनके बसपा में भी जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया ये बड़ा खुलासा कहा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले…
सपा और बसपा के गठबंधन के बाद देश और प्रदेश में दलित राजनीति की आहट के बाद से एक-एक कर पहले ही चार दलित सांसदों के बीजेपी के खिलाफ बगावती सुर तेज हैं। अब इससे इतर आज बीजेपी के एक सवर्ण सांसद का नाम भी सामने आ गया। उरई के कालपी में इलाहाबाद के बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता के सुर भी बगावती दिखने लगे हैं। उनके तेवर काफी तल्ख हैं।
सीएम योगी के मंत्री ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा जनता के 325 विधायक…
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के कार्यक्रम में बोले कि बीजेपी वैश्य समाज को बंधुआ मजदूर समझती है । बंधुआ मजदूर जब आरी चलाता है तो खूंटा भी उखाड़ ले जाता है। देश को स्वतंत्र कराया गांधी जी ने और लाभ नेहरू ने लिया। राम नाम का बीज बोया सिंघल ने काट लिया अटल बिहारी ने।
--Advertisement--