AIIMS का खुलासा: देश में नशे की लत के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, स्कूल के बच्चों…

img

नयी दिल्ली।। देश में गत पंद्रह वर्षों में नशा करने वालों की संख्या में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है और इस समय करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते है जबकि करीब तीन करोड़ लोग अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं।

शराब का सेवन करने वालों में करीब 5.7 करोड़ ऐसे लोग है जो इसकी गिरफ्त में आ चुके है और करीब दो करोड़ 70 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें इसकी बुरी लत लग चुकी है और उनका इलाज होना बहुत जरूरी है क्योंकि उनकी मानसिक एवम शारीरिक स्थिति अब ठीक नहीं रह गई है।

रेल दुर्घटना: इस तरह एक दूसरे को चीरते हुए निकल गयी ट्रेन, तस्वीरें देखकर दहल जायेंगे आप!

इसके अलावा हेरोइन अफीम , भांग ,गांजा तथा सूंघने वाले नशीले पदार्थो आदि का इस्तेमाल करने वाले मरीजों की संख्या भी करीब तीन करोड़ हो गई है। नशे के शिकार दस से 17 वर्ष की आयु वर्ग की युवा पीढ़ी भी है और उनकी संख्या भी काफी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार चड्ढा और डॉ अंजू धवन ने नशा मुक्ति अभियान पर 13 नवम्बर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देश के 36 राज्यों एवम केंद्र शासित क्षेत्रों के 186 जिलों के करीब दो लाख घरों में गत वर्ष कराये गये सर्वेक्षण से यह तथ्य सामने आया है। उन्होंने बताया कि 2004 से 2017 के बीच नशा करनेवाले लोगों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। AIIMS में हर रोज 200 मरीज आ रहे है और 80 नए मरीज आ रहे है। उन्होंने कहा कि नशा केवल आदत नही बल्कि बीमारी हो गई है। स्कूल के बच्चों में यह लत लगती जा रही है। स्कूलों में काउंसिलर की नियुक्ति से इस पर रोकथाम हो सकता है। इतने बड़े देश में नशा मुक्ति केंद्र 400-450 ही है और इसे बढ़ाने की जरूरत है।

Related News