img

नई दिल्ली ।। सरकारी एयरलाइन सेवा कंपनी Air India की न्यूयॉर्क से राजधानी दिल्ली आ रही उड़ान में एक बुजुर्ग महिला की बगल में बैठे शख्स ने कथित रूप से गंदी हरकत की।

आपको बता दें कि एक महिला यात्री की बेटी के ट्विटर पर घटना के बारे में लिखने के बाद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर-लाइन से रिपोर्ट मांगी है।

पढ़िए- प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की Post Payment Bank की सेवाएं, घर बैठे ऐसे मिलेगी Banking सुविधा

महिला की बेटी ने लिखा है कि उड़ान संख्या से AI 102 में उसकी मां की बगल वाली सीट पर बैठा यात्री नशे में था और उसने अश्लील हरकत की। घटना गुरुवार की है। उसने लिखा कि इस बारे में Air India के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन करने पर उन्हें घिसा-पिटा उत्तर मिला कि वह अपनी शिकायत वेबसाइट पर दर्ज करा दें।

घटना के बारे में ट्वीट का जवाब देते हुए सिन्हा ने Air India से मामले की जांच कर जल्द से जल्द नागरिक उड्डयन मंत्रालय या नागर विमानन महानिदेशालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने लिखा यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को इस बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा।

फोटो- फाइल

--Advertisement--