तीसरे फ्रंट की कवायद तेज: अखिलेश-मायावती से मिले CM चंद्रबाबू नायडू !

img

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें व अंतिम चरण का चुनाव कल यानी 19 मई को होना है लेकिन इसी बीच तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है।

इस कोशिश में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आज लखनऊ में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। वह BSP सुप्रीमो मायावती से भी मिलेंगे।

चंद्रबाबू नायडू ने कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी।

यूपी में SP-BSP गठबंधन बड़ी संख्या में सीटें जीतने का दावा कर रहा है जबकि कल शुक्रवार को दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है।

किसके दावे कितने सच हैं ये तो 23 मई को ही पता चलेगा लेकिन इस दौरान सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी इस बार एनडीए को पूर्ण बहुमत न मिलने की बात कह रहे हैं।

Related News