img

लखनऊ ।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए और सपा बसपा के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP नहीं चाहती कि देश की जनता शिक्षित और संपन्न हो। उन्होंने कहा कि BJP वाले डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया की बातें तो जमकर करते हैं, लेकिन देश के युवाओं को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

पढ़िए- रामगोपाल यादव को लेकर शिवपाल ने दिया चौंकाने वाला बयान, अखिलेश के बाद…

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह तमाम बातें शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीएचयू, काशी विद्यापीठ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से मुलाकात करते समय कहीं।

पढ़िए- यूपी के इस पूर्व मंत्री ने ज्वाइन की कांग्रेस, पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के राष्ट्रवाद का क्या मतलब अगर वह देश के करोड़ों युवाओं को राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदारी न मिले। अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा और 2022 का विधानसभा चुनाव देश के युवाओं के भविष्य को प्रभावित करेगा।

पढ़िए- खुशखबरी: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मिलेगी…

गौरतलब यह है कि इससे पूर्व एक कार्यक्रम में गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के लोग चाहे जितनी ताकत लगा लें लेकिन ये टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मायावती की किसी बात का बुरा नहीं मानते। हमारा प्रमुख लक्ष्य BJP को हराना है और इसके लिए कुछ समझौते भी कर लेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ¿ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÀÓñª ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñªÓÑçÓñéÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ»Óñ¥…

--Advertisement--