लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से समर्थक आगबबुला हो गए।
तो वहीं बड़ी संख्या में लोग सदर कोतवाली पहुंच गए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि ठाकुर अजय प्रताप सिंह के नाम फेसबुक आईडी से 15 April को डाली गई पोस्ट में गेस्टहाउस कांड को उजागर करते हुए मुलायम सिंह और अखिलेश पर टिप्पणी करते हुए समाजवाद की परिभाषा के साथ अखिलेश से माया का रिश्ता भी पूछा गया है।
पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच सुधरते संबंधों के बीच आई इस खबर ने सबको चौंका दिया!
इस पोस्ट को लाइक करने के साथ कुछ लोगों ने टिप्पणी भी की है। पोस्ट डाले जाने के बाद गुस्साए लोगों में शामिल प्रसून कुमार, चौधरी सौमित्र यादव, अनुज यादव, मुकेश यादव, उपदेश यादव आदि लोग सोमवार दोपहर सदर बाजार कोतवाली पहुंच गए और मामले की तहरीर देकर फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले ठाकुर अजय प्रताप सिंह के खिलाफ जांच कर एससी एसटी व आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की।
फोटोः फाइल
--Advertisement--