img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। उप-चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से आह्लादित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती के घर पहुंच गये। मायावती ने भी उनका पुरजोर स्वागत किया। अखिलेश यादव की मायावती से इस मुलाकात ने एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज कर दी है।

www.upkiran.org

हालाँकि आज दोनों सीटों पर सपा को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई और शुभकामना देने पहुंचे थे।

www.upkiran.org

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुये उप-चुनाव के आज आये नतीजों के बाद अखिलेश यादव, सुश्री मायावती के घर पहुंच गये। दोनो नेताओं में हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिये वर्ष 2019 में लोकसभा के आम-चुनाव में दोनो दलों के गठबंधन की भूमिका की कबायद मानी जा रही है।

अखिलेश यादव का 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, मायावती को कहा…

उप-चुनाव में सपा उम्मीदवारों की जीत में बसपा का बडा हाथ रहा है। परिणाम आने से पहले ही सपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सुश्री मायावती से मुलाकात की थी और अब अखिलेश यादव उनके घर मिलने पहुंच गये। अखिलेश यादव के साथ सपा नेता मोहम्मद आजम खॉ भी थे। जबकि सुश्री मायावती के आवास पर बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा भी मुलाकात में शामिल थे।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

उप-चुनाव में जीत से दोनो दल खुश हैं। अखिलेश यादव ने इसे सामाजिक न्याय की जीत बताया है। अखिलेश यादव के बयान से लगने लगा है कि वर्ष 2019 में लोकसभा के आम चुनाव में भी दोनो दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। वर्ष 1993 में विधानसभा के चुनाव के लिये मुलायम सिंह यादव और बसपा संस्थापक कांशीराम के बीच हुए समझौते की वजह से सपा-बसपा गठबंधन सत्ता में आयी थी। अखिलेश और मायावती की मुलाकात ने 1993 की यादों को ताजा कर दिया।

ÓñàÓñ«Óñ┐Óññ ÓñÂÓñ¥Óñ╣ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñê Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò, ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ¼Óñ¿Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç ÓñòÓñ»Óñ¥Óñ© ÓññÓÑçÓñ£

 

--Advertisement--