लखनऊ ।। आज बाबा साहब का जन्म दिन है, जिसे लेकर देश-भर में खुशी का माहौल है। आज जगह-जगह बाबा साहब की 127वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में अंबेडकर जयंती पर यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के 19, विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में होगी। तो वहीं डॉ अंबेडकर की 127वीं जयंती पर बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलकर ही समाज को शोषण मुक्त बनाया जा सकता है। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी अंबेडकर जयंती पर ट्वीट कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
पढ़िए- आज है डॉ अंबेडकर का जन्म दिन, आईये जानते हैं उनसे जुड़ी 6 बड़ी बातें
आपको बता दें कि अंबेडकर के नाम पर दलितों के उत्थान पर देश में सियासी बहस चरम पर है। होड़ इस बात कि है कि अंबेडकर को अधिक सम्मान किसने दिया। इस बीच अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
पढ़िए- अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला, इस विधायक को दी बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा यूपी में डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम बदले जाने पर भी हंगामा हुआ था। राज्यपाल राम नाइक ने अपील की थी कि भीमराव अंबेडकर के नाम में उनके पिता का नाम ‘रामजी’ भी जोड़ा जाए।
फोटोः फाइल
--Advertisement--