img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव से बड़ कई अहम राज खोले है और भारतीय जनता पार्टी को पर निशाना साधा है।

दरअसल, एक शादी समारोह में कन्नौज पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार भारत की बदनामी विदेश में हुई। लंदन में पीएम के सामने हुए विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने जम्मू में आसिफा और उन्नाव दुष्कर्म कांड को लेकर सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

पढ़िए- गठबंधन के बाद 2019 में टिकट को लेकर घमासान, अमर सिंह के इस करीबी नेता को अखिलेश यादव…

उन्होंने आगे कहा कि भारत को पहली बार लंदन में बदनामी का मुंह देखना पड़ा। पीएम मोदी के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया। जम्मू में हुए आसिफा दुष्कर्म कांड ने तो पूरे देश को शर्मसार कर दिया।

उन्होंने कहा कि बिना पानी के इज्जत घर (शौचालय) बना दिया जो किसी काम का नहीं। इज्जत के साथ घर बनाते, पानी की टंकी देते, नल देते तब तो ठीक था। उनका कहना था कि बीजेपी के लोग जाति धर्म में फंसाएंगे। आधे तो समझ नहीं पाएंगे आधे बेहोश हो जाएंगे।

पढ़िए- बीजेपी सरकार में इन बाबाओं को मिली Z और Y श्रेणी की सुरक्षा

तो वहीं अखिलेश यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज से ही लड़ने का ऐलान भी कर दिया। अखिलेश ने कहा कि यहां से इस बार हम लड़ेंगे। हमने यहां से 2 सीएम हराए हैं और कन्नौज ने हमें एक बार नहीं कई बार जिताया है।

फोटोः फाइल

--Advertisement--