img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है। जिससे विपक्ष में आफरा-तफरा का महौल मचा हुआ है।

दरअसल, विधायक एवं सीनियर सपा नेता सुरेन्द्र कुमार मुन्नी को शुक्रवार (आज) को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर एक बार फिर से सपा का जिलाध्यक्ष बनाया है।

पढ़िेए- फिर नाराज हुए शिवपाल यादव, कह डाली ये बातें

आपको बता दें कि यह घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और विपक्ष में हड़कंप मच गया। इसके अलावा जिला और महानगर कार्यकारिणी भी घोषित की गई। जिसमें राहुल चौधरी को महानगर अध्यक्ष व सुनील कुमार को महानगर प्रवक्ता एवं दीपक त्यागी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। जिले की कार्यकारिणी में 35 और महानगर की कार्यकारिणी में 50 लोगों को शामिल किया गया है।

पढ़िए- कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, विधायक समेत 2 ने छोड़ी पार्टी, सपा-बसपा को देंगे समर्थन

गौरतलब यह है कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी को इसी साल जनवरी में दिसंबर में संपन्न निकाय चुनाव के बाद सपा नेतृत्व द्वारा जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। जिलाध्यक्ष बनने के बाद सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने संगठन को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी।

फोटोः फाइल

--Advertisement--