img

लखनऊ ।। यूपी के नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में भी वोटिंग लिस्ट में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। लेकिन उस समय बवाल मच गया जब यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री का नाम मतदाता सूची में नहीं था।

www.upkiran.org

 

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पारस नाथ यादव के पूरे परिवार का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब है। ऐसे ही यूपी के कन्नौज में नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की पत्नी का नाम भी वोटिंग लिस्ट से गायब था। यहीं नहीं हजारों की संख्या में लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब है।

पढ़िए- अखिलेश ने योगी पर कसा तंज कहा, जब मतदाता सूची में नाम ही नहीं तो आम जनता से वोट…

यूपी के नगरीय निकाय चुनाव में पहले 2 चरणों की तरह मतदाता सूची में गड़बड़ी का सिलसिला निरंतर जारी रहा। जौनपर के मलहनी से सपा पार्टी के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव भी आज अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

वोटिंग लिस्ट में परिवार के एक भी सदस्य का नाम न होने की वजह से वह मतदान केंद्र से निराश होकर घर लौट गए। आपको बता दें कि पारस नाथ यादव का परिवार जौनपुर जिले में उमरपुर के वार्ड नंबर 9 में मतदान करता रहा है।

पढ़िए- बाबा साहेब के गुरु प्रज्ञानंद महाथेरा की हालत गंभीर, देखने जायेंगे अखिलेश-मायावती!

इससे पहले भी योगी सरकार के मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सहित कई बड़े नेताओं का नाम मतदाता सूची से गायब था। इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था।

आपको याद दिला दें कि बीते 26 November को डालीगंज के वार्ड नंबर 32 में मतदाता सूची में ज्यादातर मृत लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट में आए थे और जो जीवित थे उन कहीं नामों-निशा ही नहीं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥Óñ½ ÓñªÓñ░ÓÑìÓñ£ Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ«ÓÑüÓñòÓñªÓñ«Óñ¥, Óñ▓ÓñùÓÑç Óñ»ÓÑç ÓñùÓñéÓñ¡ÓÑÇÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

--Advertisement--