img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ।। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी सरकार के दौरान हुए पारिवारिक विवाद को लेकर एक अखबार के संवाद कार्यक्रम में शिवपाल यादव को लेकर अपनी पीड़ा को छुपा नहीं पाए। उन्होंने कहा, अब कुर्सी नहीं है तो परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक है। चाचा शिवपाल का वोट भी राज्यसभा चुनाव में पार्टी को ही मिला है, इसके लिये उनका धन्यवाद। हालाँकि अखिलेश ने चाचा शिवपाल के साथ संबंधों को अब ठीक बताया और कहा कि परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक है।

www.upkiran.org

उन्होंने गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में मिली जीत और राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार की हार की वजह भी बताई। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अहम भूमिका निभाने की बात भी कही। उन्होनें कहा कि देश में सरकार बनाने में वह मददगार की भूमिका में रहेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर किया EVM का विरोध, कहा…

उन्होनें कहा कि अब परिवार में कोई झगड़ा नही है परिवार एकजुट हो रहा है। मायवती के साथ आ जाने पर भाजपा बौखलाई हुई है। राज्यसभा चुनाव हारने के बाद मायावती द्वारा अखिलेश में राजनीतिक अनुभव की कमी बताने को लेकर अखिलेश यादव नई कहा कि यह सच है कि वह उम्र में मायावती से छोटे हैं, और इसको स्वीकार करने में क्या गलत है। राजा भैया को वोट देने का आभार जताने वाले ट्वीट को डिलीट करने पर कहा कि गठबंधन में एक दूसरे का सम्मान ज्यादा जरूरी है।

आज़म खां ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा कि भविष्य में इस गलती…

मायावती ने प्रेस-कांफ्रेंस में गठबंधन पर अपनी राय पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है। गोरखपुर और फूलपुर का उप-चुनाव जनता का चुनाव था और राज्यसभा चुनाव ‘इंतजाम’ का चुनाव था। कैराना लोकसभा के उप-चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को भी साथ लेकर चलने की इच्छा जताई। उन्होनें कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी उम्र लगभग बराबर है। वह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नारे ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ और ’15 लाख रुपये कब आयेंगे’ और ‘किसानों का कर्ज माफ’ करने की मांग पर सबके साथ लड़ेंगे।

Óñ¼ÓÑëÓñ▓ÓÑÇÓñÁÓÑüÓñí ÓñòÓÑÇ ÓñçÓñ© ÓñàÓñ¡Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©ÓÑìÓññÓñ¥ÓñÁ, Óñ¼Óñ¥Óñ¼Óñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ«ÓñªÓÑçÓñÁ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç…

--Advertisement--