इस मुस्लिम देश के विरूद्ध अमेरिका ने किया बड़ा ऐलान, विश्व भर में मचा हड़कंप

img

उत्तराखंड ।। अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोम्पियो ने ईरान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। विदेश सचिव ने बताया कि अभी तक ट्रंप प्रशासन ने ईरान से उम्मीद नहीं छोड़ी है। हम तेहरान पर इसी तरह तब तक दबाव बनाएंगे जब तक वो अपने परमाणु हथियार बनाने के मंसूबों को छोड़ नहीं देता।

सोमवार को विदेश सचिव पोम्पियो ‘क्रिश्चियन यूनाईटेड फॉर इजराइल’ नाम के एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ईरान को लेकर अमेरिका के रूख के बारे में बात की। पोम्पियो ने बताया कि हमने ईरान पर इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा दबाव बनाया है और हम अभी तक इससे संतुष्ट नहीं हैं। हमने ईरान को दी जा रही अरबों की फंडिंग को रोक दिया, ईरान जिसका संभावित प्रयोग अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने में लगा सकता था।

पढ़िए-बीच समंदर चीन की आर्मी ने की एक ऐसी हरकत, खबर लगते ही इन देशों ने मिलकर..

इसके साथ पोम्पियो ने अमेरिका ने अपने हितों की सुरक्षा का हवाला देते हुए ईरान पर और कड़े आर्थिक पाबंदी लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि ईरान को अमेरिकी धैर्य और संकल्प की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। हम बेहतर की उम्मीद करते हैं, लेकिन अमेरिका व उसकी आर्मी खाड़ी क्षेत्र में अपने हितों और नागरिकों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार है।

फोटो- फाइल

Related News