
नई दिल्ली ।। ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टैंपरिंग के मामले में क्रिकेट से प्रतिबंधित चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में हुई एक सीरीज में गेंद के साथ छेड़खानी करते हुए पाया गया, जिसके बाद इनको एक साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया।
इस घटना के बाद इन खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साथ ही उनके सम्मान को भी हानि पहुंची। ये दोनों खिलाड़ी अपने ऊपर से प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में इनके लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल 11 फरवरी को होने वाले एक अवॉर्ड समारोह में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इन दोनों खिलाड़ियों को ना बुलाने का फैसला लिया है।़
पढ़िए- IND vs AUS- विराट और धोनी के धमाके से जीती भारतीय टीम, सीरीज 1-1 से बराबर
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए गए इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। सीए प्रवक्ता के मुताबिक- ”टेस्ट, वनडे और टी-20 के नियम के मुताबिक जो खिलाड़ी प्रतिबंधित चल रहा है और अगर उसे किसी मैच के लिए पुरस्कार मिलता है तो वह स्वतः ही इसके लिए अयोग्य हो जाता है।”
जैसा कि आप सब जानते हैं कि ये दोनों बल्लेबाज प्रतिबंधित है और इनके ऊपर से मार्च के महीने में प्रतिबंध घटेगा। तो इन दोनों खिलाड़ियों का अवार्ड समारोह में जाना संभव नहीं है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से टेस्ट सीरीज भी हार गई।
फोटो- फाइल
--Advertisement--