नीरव मोदी को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

img

नई दिल्ली ।। तेरह हजार करोड़ रुपये के कथित पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी के मामले में फरार नीरव मोदी के पास लगभग 6 पासपोर्ट हैं। अभी हाल ही में हुए इस खुलासे के बाद अब एजेंसियां उसके खिलाफ एक और FIR करवाने पर विचार कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि नीरव मोदी इस समय बेल्जियम में है।

जांच एजेंसियों मुताबिक, हाल ही में यह बात सामने आई कि नीरव के पासपोर्ट रद् किए जाने के बावजूद वह निरंतर यात्राएं कर रहा है। इस दौरान उसके पास 6 पासपोर्ट होने का खुलासा हुआ।

पढि़ए- श्रीगंगानगर जिले में ट्रेनिंग पर आया बीएसएफ का जवान नौ दिन से लापता

पढ़िए- अमरीका में एक बच्चे की लापरवाही से टूटी मूर्ति, इंश्योरेंस कंपनी ने मांगा 132,000 का मुआवजा

तो वहीं सूत्रों का कहना है कि इंडिया ने इंटरपोल को नीरव के 2 रद पासपोर्ट की जानकारी दी थी, लेकिन समान अंतरराष्ट्रीय तंत्र के अभाव में कई देशों में दस्तावेजों को वैधानिक तरीके से निरस्त नहीं किया जा सका है। नीरव इसी का फायदा उठाते हुए हवाई अड्डों और बंदरगाहों के जरिए यात्रा कर रहा है।

उसके छह पासपोर्ट में से दो पिछले कुछ समय से एक्टिव हैं और चार अन्य पासपोर्ट सक्रिय नहीं हैं। 2 सक्रिय पासपोर्ट में से एक में नीरव मोदी का पूरा नाम लिखा हुआ है। दूसरे में केवल पहला नाम है और इस पासपोर्ट पर उसे ब्रिटेन का 40 महीने का वीजा मिला है।

फोटोः फाइल

Related News