नई दिल्ली ।। देश के न्यायपालिका की फजीहत होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कानून मंत्री को अर्जेंट बुलाया है। मामला गंभीर होने की वजह से पूरे देश में हडकंप मचा हुआ है।
कुछ जजों को किस तरह से केस अलाट किए जा रहे हैं। समेत तमाम मुद्दों पर Supreme court के 4 जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश की सबसे बड़ी न्याय पालिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पढ़िए- CM योगी के गोरखपुर में 300 रूपए में सप्लाई हो रहीं लड़कियां, नहीं हैं कोई रोक
जजों का कहना है कि उन्होंने Supreme court के चीफ जस्टिस से मुलाकात कर अपनी बात बता दी है। बात चीत के ये हैं अहम मुद्दे
- केस अलाट करने को लेकर नहीं है पार्दर्शिता।
- Supreme court की गरिमा बचाने की जरूरत है।
- देश की सबसे बड़ी न्यायपालिका कटघरे में।
लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज जमीन घोटाले में फंसे, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
- मजबूर होकर जजों ने मीडिया के सामने रखी बात।
- जजों ने लेटर ड्राफ्ट कर की प्रेस कांफ्रेंस।
- न्यायपालिका पर जजों ने ही उठाया सबसे बड़ा सवाल।
- जजों ने Supreme court के जज से शिकायत की थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--