ICC की ताजा रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल, ये बना नंबर 1 गेंदबाज और ये है नंबर 1 बल्लेबाज

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अच्‍छा खेल प्रदर्शन करने की कोशिश की पर सीरीज जीताने में इंडियन टीम के खिलाड़ी कामयाब नहीं हो सके। आपको बता दें कि भारत और इंग्‍लैड के मध्‍य खेली गई 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पश्‍चात ICC ने ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसके संबंध में आज हम आप लोगों का अवगत कराने वाले है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस टेस्‍ट सीरीज में अंतिम मुकाबला काफी रोमांचक रहा है क्‍योंकि इंग्‍लैड टीम की ओर से खेल रहे है एलिस्‍टर कुक ने शानदार शतक लागाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया तो वहीं जो रूट को पांचवे टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन के पश्‍चात रेटिंग पॉइंट में फायदा मिला।

पढ़िए- इस खतरनाक बल्लेबाज को माना गया था दूसरा धोनी, लेकिन तकदीर ने दिया ऐसा धोखा कि…

अपने टेस्ट करिअर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक ने मैच में 218 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि कुक ने पहली पारी में 71 रन और दूसरी पारी में 147 रन बनाने हुये टेस्ट रैंकिंग में दसवे नंबर पर अपने टेस्ट करिअर की समाप्ति की, वहीं अगर बात की जाये आईसीसी की नयी टेस्ट रैंकिंग की तो नंबर वन बल्लेबाज और गेंदबाज की पोजीशन कुछ इस प्रकार से है…

ICC टेस्ट रैंकिंग (टॉप-10 बल्लेबाज )

विराट कोहली 930 रेटिंग पॉइंट (माइनस 9 रेटिंग पॉइंट) के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए है,ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 929 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 2 पर स्थित है, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 847 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 3 पर स्थित है, इंग्लैंड के जो रूट 835 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 4 पर आ गए है, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 820 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवे नंबर पर स्थित है, इंडियन टीम के पुजारा 772 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 6 पर स्थित है, श्रीलंका के करुणारत्ने 754 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 7 पर चल रहे है।

पढ़िए- omg!! पाकिस्तानी खिलाड़ियो की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश, इतना तो कोहली और धोनी भी नहीं कमाते

अगर गेंदबाजों की बात की जाये तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 899 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 1 पोजीशन पर स्थित है,दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबडा 882 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर स्थित है,भारत के रविन्द्र जडेजा 814 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर स्थित है,व भारत के ही स्पिनर अश्विन 769 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट रैंकिंग में आठवे नंबर पर स्थित है।

फोटो- फाइल

Related News